बलरामपुर, नवम्बर 8 -- बलरामपुर संवाददाता। अटल भवन भाजपा कार्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने पर भी चर्चा की गई। पार्टी जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि विधानसभा स्तर पर प्रस्तावित कार्यशाला एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आयोजित होनी है।भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है। कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से चलाया जाए,ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।" उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर निकाली जाने वाली पदयात्रा,"राष्ट्रीय एकता और संगठन की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।" उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मंडल एवं शक्ति केंद...