पाकुड़, अक्टूबर 25 -- पाकुड़िया। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड के खजुरडंगाल पंचायत स्थित दुर्गापूर व पातपहाड़ी गांव, महुलपहाड़ी पंचायत के बथानपहाड़ी व महुलपहाड़ी गांव, बासेतकुंडी पंचायत के लखीपोखर व ढोलकट्टा गांव, लागडुम पंचायत के तलवा व छोटा बरमसिया गांव का दौरा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे व सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विजय हांसदा का आदिवासी परंपरानुसार माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने सांसद को आवास, पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही पेयजल की समस्या के समाधान हेतू जल्द ही डीप बोरिंग करवाने का...