गोपालगंज, अगस्त 28 -- -प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में हुई अहम बैठक -बीडीओ ने कार्यों को समय पर निपटाने पर दिया जोर कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को बूथ लेवल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र ने की। इसमें आगामी निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे करने होंगे, ताकि मतदाता सूची त्र...