मुख्य संवाददाता, जुलाई 16 -- बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत चल रहे मतदाता सत्यापन के कार्य में बीएलओ की ओर से लगातार लापरवाही उजागर हो रही है। इस पर मुजफ्फरपुर जिले में औराई बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने 60 से अधिक बीएलओ का मानदेय और वेतन भुगतान बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, इन सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं पाया गया तो अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। इसके अतिरिक्त सत्यापन कार्य के तहत गणना प्रपत्र वितरण और अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। अगर इसके बाद भी निष्पादन में लापरवाही बरती जाएगी तो प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। यहां कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की है कि उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र भरा ही नहीं फिर भी वो ऑनलाइन सब्मिट दिख रहा है। बताया गया कि...