प्रधान संवाददाता, जुलाई 15 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पटना में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वितरित किए जा रहे वैसे गणना प्रपत्र भी सत्यापन में मान्य होंगे जिन पर बार कोड नहीं है। बिना बार कोड के प्रपत्र को भी मतदाता भर कर बीएलओ को दे सकते हैं। सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने शहर के कई इलाकों में भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। डीएम पहले छज्जूबाग स्थित टीएन बनर्जी पथ स्थित दुर्गा गार्डेन अपार्टमेंट पहुंचे। अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि यहां गणना प्रपत्र निगम के कर्मियों द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ फॉर्म भरकर वापस भी कर दिए गए हैं। अर्जुना जेके टावर अपार्टमेंट में भी गणन-प्रपत्र वितरण होने की जानकारी वहां के लोगों ने दी। छज्जुबाग स्थित स्लम बस्ती के शंकर कुमार ने डीएम ने ब...