मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार ने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण में फर्जी नाम हटाने से महागठबंधन में खलबली मची है। मतदाता पुनरीक्षण विपक्ष की कुटिल मानसिकता पर कुठाराघात है। चुनाव आयोग सही मतदाताओं को सत्यापित कर न्यायोचित कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण मतदाताओं के सत्यापित होने का कार्य है, सही का नाम काटने का नहीं है। जिले के हर विस क्षेत्र में फर्जी व मृत मतदाताओं के आधार पर विपक्ष ने लाभ लिया है। मुजफ्फरपुर विस में अब तक 22 हजार मृत मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं। फर्जी मतदाताओं के मतदान से एनडीए को कई स्थानों पर हराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...