पटना, जुलाई 4 -- जिला प्रशासन ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों से सहयोग मांगा है। प्रशासन का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कई संगठनों ने अच्छी भूमिका निभाई थी जिसके कारण पटना जिला में चार प्रतिशत मतदान बढ़ा था। इस बार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी इसका सहयोग अपेक्षित माना जा रहा है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि ऐसे संगठनों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स, सिनेमा घर ऑनर एसोसिएशन, आईएमए, विद्यालयों के संघ, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों के संगठन आदि शामिल थे। अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुनरीक्षण में लोगों को कुछ समस्याएं आ रही हैं इस पर डीएम ने कहा कि जो भी समस्या है उसे दूर किया जाएगा। बीएलओ पुरनरीक्ष...