हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 16 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान छूटे मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र करने के लिए बीएलओ के घर-घर भ्रमण का तीसरा चरण जल्द शुरू होगा। इस चरण में करीब एक लाख बीएलओ उन घरों में पुन: जायेंगे, जहां पहले के दौरों में मतदाता अस्थायी रूप से अनुपस्थित मिले थे। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बिहार सीईओ ने बताया कि अब तक बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32 फीसदी के गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं। मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत लोगों को ध्यान में रखते हुए कुल मतदाता आधार का 90.84 फीसदी भाग गणना पत्र संग्रहण के दायरे में आ चुका है। यह भी पढ़ें- छाता या रेनकोट लेकर...