बक्सर, जुलाई 14 -- बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता गहन पुनरीक्षण का बक्सर सहित पूरे बिहार में गलत आंकड़ा बताया जा रहा है। अभी भी जिले में महज 50 प्रतिशत लोगों के पास ही फार्म पहुंचा है। चुनाव के ऐन वक्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समझ के परे है। बिहार में कई लाख मतदाताओं का आधार कार्ड रद्द करने की योजना है। जबकि, 2024 लोकसभा चुनाव में यही मतदाता वोट देकर भाजपा की सरकार बनाए थे तो आज गलत कैसे हो गए। इससे स्पष्ट हो रहा है कि यह कार्य केन्द्र के इशारे पर किया जा रहा है। चुनाव आयोग को पारदर्शिता के साथ मतदाता पुनरीक्षण का काम कराना चाहिए। अन्यथा, बिहार के मतदाता एनडीए सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...