दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कुशेश्वरस्थान प्रखंड सबसे आगे चल रहा है। यहां लगभग 69 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किया गया है। गौड़ाबौराम में 66 प्रतिशत और अलीनगर में 64 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किया गया है। जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2944 है और मतदाताओं की संख्या 30 लाख तीन हजार 167 है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक 10 विधानसभा क्षेत्रों में 18 लाख 10 हजार 276 प्रपत्र अपलोड किया गया है, जो कुल का 60 प्रतिशत से अधिक है। बता दें कि पुनरीक्षण अभियान 26 जुलाई तक चलेगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन एक अगस्त को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक निर्धारित है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...