मधुबनी, जुलाई 6 -- झंझारपुर। मतदाता पुनरीक्षण भ्रमण का कार्य करने के दौरान शुक्रवार की सुबह बीएलओ गणेश प्रसाद यादव (51 वर्ष) की मौत हृदय घात से हो गई। वे काको पंचायत के खैरा वार्ड नंबर 13 के रहने वाले थे। प्राथमिक विद्यालय निर्भापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने वाले गणेश प्रसाद सुबह के समय क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को लेकर भ्रमण कर रहे थे। वही किसी बात को लेकर किसी से थोड़ी बहस हुई और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद किया। मौत की पुष्टि उनके संबंधी उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोधनपुर के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने की है। अचानक हुई मौत को लेकर शिक्षण जगत में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...