बेगुसराय, जुलाई 13 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरवाने के कार्य में बीएलओ तेजी लाएं। निर्धारित अवधि में वोटरों से मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरवाकर कार्यालय में जमा कर दें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन दी है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नई मतदाता सूची बनाई जाएगी। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम नई मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। साथ ही, मृत मतदाताओं का नाम इस सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लि...