नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और बोगस नाम हटाने का कार्य प्राथमिकता से करना है। महामंत्री रविवार को इंदिरापुरम में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया लोकतांत्रिक जागरूकता का व्यापक अभियान है, जिसमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित ना रहे और कोई भी फर्जी नाम सूची में ना रहे। मंत्री ने कहा कि संगठनात्मक तालमेल और सतत तकनीकी निगरानी से यह अभियान जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाएगा। बैठक में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गो...