जहानाबाद, जुलाई 9 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने राजद नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि खुद राजद के विधायक और बड़े नेता इस प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मतदाता सूची का पुनरीक्षण करवा चुके हैं। जहानाबाद विधानसभा से राजद विधायक सहित कई वरिष्ठ राजद नेताओं ने पहले ही अपने नामों का पुनरीक्षण करवाया है। इसके बावजूद वे आम लोगों के बीच जाकर यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि मतदाता सूची से नाम काटे जा रहे हैं और यह कार्य जानबूझकर किया जा रहा है। दिलीप कुशवाहा ने कहा कि यह सरासर महागठबंधन की राजनीतिक नौटंकी है। राजद नेताओं का मकसद केवल जनता को गुमराह करना और प्रशासन पर बेबुनियाद आरोप लगाना है। वे स्वयं अपना नाम सूची में सबसे पहले सत्यापित क...