अररिया, जुलाई 6 -- अररिया, निज संवाददाता मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ने जिले के आम मतदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है। 25 दिनों के भीतर फॉर्म भरने के निर्देश से लोगों में भारी असुविधा है। दस्तावेजों की जटिलता और सीमित समय के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर दलित, महादलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा के साथ-साथ कम पढ़े लिखे लोगों को आवश्यक दस्तावेज जुटाने में पसीने छूट रहे हैं। इसकी जटिल प्रक्रिया से लोगों का मताधिकार ही छिनने का खतरा है। हालांकि वोटर सारा काम बीएलओ के भरोसे ही छोड़ रहा है। अररिया शहर की जयप्रकाश नगर और शिवपुरी की तस्वीर जिले भर के हालात की बानगी पेश करती है। लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने शनिवार को अररिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सवर्ण समुदाय के बुजुर्ग और युवा मतदाताओं से बात की। जयप्रकाश नगर की...