जहानाबाद, जुलाई 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगठन की मजबूती एवं मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सूरज कुमार शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग साजिश के तहत मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। इससे सभी कार्यकर्ता बूथ पर सतर्क रहें। एक भी मतदाता का नाम छूटे नहीं इसका विशेष रखें। संगठन की मजबूती को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को बिहार की जनता ने देखा है। पुन: सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर और संचालन प्रधान महासचिव परमहंस राय ...