कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, निज संवाददाता मारवाड़ी पाठशाला में पुलिस भर्ती परीक्षा का केंद्र रहने के कारण वार्ड संख्या 28 की पार्षद रूबी कुमारी के गामी टोला स्थित आवास कार्यालय में मतदाता गहन निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मतदाताओं में काफी उत्साह था। बूथ संख्या 189 के बीएलओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि 1141 मतदाताओं में से 1010 मतदाताओं ने प्रपत्र भरा और सभी अपलोड कर दिया गया है। 25 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। पांच मतदाताओं का नाम रिपीट किया हुआ है और 54 मतदाता अन्य स्थानों पर शिफ्ट किए हुए हैं। बूथ संख्या 190 की बीएलओ रंजना कुमारी ने बताया कि 1044 मतदाताओं में से 922 मतदाताओं ने प्रपत्र भरा है और 907 का अपलोड भी हो चुका है। 21 मतदाता की मौत हो चुकी है। 10 का रिपीट हुआ है और 32 शिफ्ट हैं। 188 के बीएलओ 975 मतदाताओं में से 870 का प्रपत...