भागलपुर, जुलाई 20 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजद द्वारा पूरे राज्य भर में चलाए जा रहे मतदाता बचाओ अभियान के तहत नाथनगर प्रखंड के पर्यवेक्षक डॉ. आनन्द आजाद द्वारा मतदाताओं का मताधिकार सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नूरपुर, निस्फअम्बै, गौराचौकी, कजरैली, बेलखोरिया तथा भतौड़िया पंचायत का दौरा कर वहां के पंचायत अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष समेत पंचायत के सम्मानित साथियों एवं बुजुर्गों से मुलाकात कर मताधिकार बचाने हेतु सजग रहने का आग्रह किया गया। उन्होंने ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर शोषित, पीड़ित तथा वंचित तबके के मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की मंशा से बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अकारण विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राकेश, मो. असजद, डॉ. दिलीप कुमार, संजय य...