जहानाबाद, जुलाई 6 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसके तहत प्रपत्र अपलोड करने का काम प्रखंड कार्यालय में किया जा रहा है। काम तेजी से हो, इसके लिए प्रखंड कार्यालय में ही कैंप लगाया गया है। प्रखंड कार्यालय में ही बीएलओ एवं अन्य कर्मी व अधिकारी लोग प्रपत्र अपलोड कर रहे हैं। इस कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय रविवार एवं मोहर्रम छुट्टी के बाद भी खुला था। कर्मचारियों की भारी भीड़ के कारण प्रखंड परिसर में मेला का दृश्य बना हुआ था। प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, मनरेगा कार्यालय सभी कार्यालय में बैठकर कर्मी लोग काम कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...