गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता द्वारा महानगर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। राप्तीनगर में गुरुवार को लोगों को जागरूक करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व भी है। अभियान को लेकर महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह सक्रिय है। उनका कहना है कि नागरिकों को बताया जा रहा है कि परिवार का जो सदस्य दिवंगत हो चुका है उसका नाम मतदाता सूची से हटवाना आवश्यक है। साथ ही नए युवाओं का विवरण देकर उनका नाम जोड़ा जाए, ताकि वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जागरूकता कार्यक्रम में नवोदित त्रिपाठी, गौरव गुप्ता, जय वर्मा, दिलीप जायसवाल और आदित्य गुप्ता प्रम...