बेगुसराय, अगस्त 6 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के बजरंग चौक सनहा नया टोला पथ स्थित लक्ष्मी गार्डन परिसर में बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला सह समीक्षा को लेकर जदयू की विधानसभा स्तरीय बैठक की गयी। इसमें बूथ स्तर लेकर विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ता और पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए 2 शामिल हुए। बैठक में जदयू के जिला मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रभारी बिहार मछुआरा आयोग के अध्यक्ष अरविंद निषाद ने पुनरीक्षण से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी। पुनरीक्षित मतदाता सूची वितरण कर पार्टी के बीएलए 2 व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता टीम बनाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें। किसी भी कारणवश सूची से हटे मतदाताओं व नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में प्रविष्टि कराने को लेकर समुचित फार्म भरकर अपने बीएलओ को पास जमा करें...