मैनपुरी, नवम्बर 24 -- ए्रडीएम श्यामलता आनंद ने सोमवार को तहसील घिरोर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य सहयोगी कार्मिकों के साथ गणना प्रपत्रों का वितरण कराया और प्रविष्टि की प्रगति का जायजा लिया। निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों को ग्रामीणों से समय पर जमा कराया जाए और सभी आवश्यक प्रविष्टियां पूरी कर सत्यापित की जाएं। बैठक में एडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित कार्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीएलओ को गणना प्रपत्रों का वितरण करने के निर्देश दिए, जिससे पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रत्येक बूथ पर कार्यरत कार्मिको...