मधुबनी, अगस्त 9 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर बाजार में इंडिया गठबंधन की प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति ने शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल ने की। बैठक का मुख्य फोकस आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची को दुरुस्त करना था। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार छल से चुनाव जीतना चाहती है और गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों और महादलितों पर अत्याचार हो रहा है, जबकि सरकार इन सब से बेखबर है। उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन के सदस्यों से एकजुट होकर मतदाताओं को सही वोट देने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। यादव ने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर राजद कार्यकर्ताओं को 'बीए...