पटना, जुलाई 13 -- बीएलए-2 के मनोनयन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों में जदयू के वरीय नेताओं को विशेष दायित्व सौंपा गया है। 15 से 18 जुलाई तक सभी नेतागण विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर बीएलए-2 के मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही, वे पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को अधिक प्रभावी बनाएंगे। इस संबंध में रविवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण में कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अयोग्य मतदाता शामिल न हो इस बात का विशेष ध्यान रखना है। बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाकर तथा सघन अभियान चलाकर हमें यह कार्...