अररिया, जून 29 -- सिकटी।एक संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां के तहत मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत शनिवार को सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में उप विकास आयुक्त सह इआरओ रोजी कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में डायरेक्टर नेप विमल कुमार, बीडीओ सिकटी परवेज आलम, बीडीओ कुर्साकांटा नेहा कुमारी, बीडीओ पलासी आदित्य प्रकाश पांडे भी उपस्थित रहे। इस दौरान बीडीओ परवेज आलम ने उपस्थित बीएलओ को बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से मतदाता सूची को अद्यतन करने, पारदर्शी बनाने और उसमें सुधार के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने तथा नये योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्...