हाजीपुर, जुलाई 10 -- बंद रही सभी दुकाने, चक्का जाम होने से यात्रियों को आने-जाने में हुई फजीहत महुआ, एक संवाददाता। ट्रेड यूनियन के द्वारा घोषित बुधवार को आम हड़ताल में महा गठबंधन के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में चक्का जाम आंदोलन किया गया। महा गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतरे और वाहनों की आवाजाही रोक दी। महुआ बाजार से होकर विभिन्न शहरों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाली वाया नदी सड़क पुल को बांस बेरियर लगाकर जाम कर दिया। इस चक्का जाम में कांग्रेस, राजद, कम्युनिस्ट पार्टी, रालोजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। महुआ हाजीपुर सड़क पर पानापुर मिडिल स्कूल के पास पुलिस चेक पोस्ट की बैरियर को ही लोगों ने सड़क पर लगाकर जाम कर दिया। यहां पर हाजीपुर की ओर से आ रहे महुआ एसडीओ किसलय क...