मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को महागठबंधन की ओर से आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने मंगलवार शहर में जगह-जगह नुक्कड़ सभा की। नुक्कड़ सभा के माध्यम से बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के बहाने मतदाता सूची से दलित, शोषित, अल्पसंख्यकों के नाम हटाने की साजिश है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। इसके विरोध में बिहार बंद को सफल बनाएं। नुक्कड़ सभा आजाद चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक सहित कई जगह किया गया। नुक्कड़ सभा में कामरेड दशरथ सिंह, राजद के मुकेश यादव, प्रमोद यादव के अलावा जफर अहमद, फैसल अहमद रूमी, संजय केशरी, माीउद्दीन, संजय, सौरभ सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेता थे। इससे पहले ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन एवं मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बिहार बंद को ...