मोतिहारी, जुलाई 8 -- मोतिहारी, मोप्र। महागठबंधन नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को राजद पार्टी कार्यालय चांदमारी में हुई। इसकी अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के संयोजक सह राजद के कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने की। इसका संचालन राजद के जिला प्रधान महासचिव सुरेश सहनी ने किया। बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में आगामी 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर चर्चा हुई। राजद जिलाध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन के संयोजक विधायक मनोज यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए के दबाव में काम कर रही है। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में 8 जुलाई को शाम 6:00 बजे शहर के चरखा पार्क से मीना बाजार तक मशाल जुलूस निकाला...