आरा, जून 28 -- पीरो, संवाद सूत्र। वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण को लेकर पीरो के शहीद भवन में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जगदीशपुर और तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो प्रखंड में पड़ने वाले बूथों के बीएलओ शामिल हुए। बीएलओ को बताया गया कि अभियान के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जाना है। पुनरीक्षण के दौरान सभी वोटर को आयोग की ओर से निर्धारित सूची के अनुसार प्रमाण पत्र देना है। पुनरीक्षण के दौरान ही प्रपत्र छह, सात और आठ भरे जायेंगे। ट्रेनरों के अनुसार सभी बीएलओ वोटर के सम्पर्क में रहेंगे और बीएलओ एप पर सारी जानकारी साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...