बेगुसराय, जुलाई 4 -- भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 291 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर उर्दू में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि बीएलओ द्वारा दिए गए गणना प्रपत्र को भर कर उसके साथ एक पासपोर्ट साइज तस्वीर व उसके साथ मैट्रिक का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, जमीन की रजिस्ट्री का पेपर, भारतीय वैलिड पासपोर्ट, किसी आफिसर द्वारा साइन किया हुआ पारिवारिक वंशावली में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना है। उन्होंने कहा कि जिस मतदाता का नाम 2003 तक की मतदाता सूची में शामिल है तो उन्हें उक्त मतदाता सूची की छायाप्रति गणना प्रपत्र में संलग्न कर के देना हो...