महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से फरेंदा विधानसभा के बृजमनगंज के घोड़नामपुर चौराहे पर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व एसआईआर प्रभारी ओपी यादव ने कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सतर्क रहें। जरा-सी भी चूक न करें। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जाए और फार्म को स्वयं भरें। साथ ही दूसरे लोगों का भी भरवाएं। साथ ही अपना वोट बचाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि पीडीए के सजग प्रहरी बनने की आवश्यकता है। कोई...