महोबा, नवम्बर 24 -- विशेष मतदाता पुनरीक्षण के कार्यो की हकीकत को जिलाधिकारी ने परखा। बूथ का निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी हासिल की। बीएलओ ने बताया कि 30 फीसदी मतदाताओं के गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन किया गया है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने तहसील के रिवई गांव में कन्या प्राथमिक विद्यालय में भाग संख्या 336 के बीएलओ निर्भाल प्रजापति से विशेष मतदाता पुनरीक्षण के कार्यो की जानकारी हासिल की। डीएम ने कहा कि निर्वाचन के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बीएलओ ने बताया कि 1406 मतदाताओं में से 30 फीसदी मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया गया है। डीएम ने तहसीलदार रामानंद मिश्रा को निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों को मतदाताओं से शीघ्र भरने में कोटेदार, ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सहित अन्य कर्मचारियों को लगाया जाए। निर्वाच...