मोतिहारी, सितम्बर 2 -- मधुबन,निसं। एसडीओ कृतिका मिश्रा ने मधुबन प्रखंड के सभागार में सोमवार को पर्यवेक्षकों व बीएलओ के साथ चुनावी तैयारी की समीक्षा बैठक की। इस क्रम में उन्होंने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विभिन्न प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रारूप 6,7 व 8 में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने पर बल दिया। साथ ही सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों को सभी कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर एसीओ आदित्य राज,बीडीओ रजनीश कुमार सहित कई पर्यवेक्षक व बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...