बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने शुक्रवार को सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। बताया गया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। हर मतदाता को रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो देना अनिवार्य है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुनरीक्षण कार्य को सुगमता से पूरा किया जा सकता है। नाम की पुष्टि, दस्तावेज जमा और नए मतदाता नामांकन की प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करने की अपील की गई। मौके पर नगर सभापति जीरो देवी, सुबेन्द्र राजवंशी, डॉ. अनिल कुमार, महेन्द्र प्रसाद, विकास कुमार, सुधीर पटेल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...