पटना, जुलाई 3 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव सहित पूरा विपक्ष गलतबयानी कर बिहार के मतदाताओं को गुमराह कर रहा है। दरअसल आम लोगों के बीच अफवाह के जरिए अराजकता पैदा करना विपक्ष का मकसद है। विपक्ष के नेता हाय-तौबा मचाये हुए हैं कि इतने कम दिनों में पुनरीक्षण का काम कैसे होगा? उनको यह जानकारी होनी चाहिए कि वर्ष 2003 में भी मात्र 31 दिनों में ही गहन मतदाता पुनरीक्षण का काम सम्पन्न हुआ था। श्री पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके कहते हैं कि निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि सभी वर्तमान मतदाता सूची को रद्द करते हुए हर नागरिक को अपने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए नए सिरे से आवेदन देना होगा। भले ही उनका नाम पहले से ही सूची में क्यों न हो। यह सरासर बेबुनियाद ...