बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- हिलसा में डीएम ने की समीक्षा बैठक फोटो हिलसा03-हिलसा की जूनियार पंचायत में गुरुवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार ने गुरुवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां निर्वाचकों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें जागरूक करें। संबंधित बीएलओ घर-घर जाकर फार्म का वितरण कर रहे हैं। फार्म भरने में लोगों की मदद कर रहे हैं और फार्म को जमा भी करा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी दें कि कौन-कौन से दस्तावेज मान्य है। उन्हें फार्म भरने के बारे में जानकारी दें। इसके बाद डीएम ने निर्वाचकों के धर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कि...