जहानाबाद, जुलाई 26 -- घोसी, निज संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के गोड़सर गांव स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोसी विधानसभा का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की जबकि मंच का संचालन जिला महामंत्री अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रस्तावना दिया। वहीं जिला प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग कर एक भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में ना छूटे एवं बूथ को सशक्त बनाने पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमें सभी बूथ को मजबूत करना है। मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश शर्मा समापन भाषण देते...