सासाराम, जुलाई 14 -- डेहरी, एक संवाददाता। शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम काफी धीमी है। बताया जा रहा है कि 50 प्रतिशत लक्ष्य को ही हासिल किया गया है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार ने शहरी पीडीएस संचालकों के साथ बैठक की। नगर परिषद स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह,नप कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार आदि थे। एसडीएम ने बताया कि जिन मतदाताओं तक बीएलओ की पहुंच नहीं हो सकी है, उनके फार्म 48 घंटे में भर कर नगर प्रबंधक को जमा कर दें। इसके लिए सभी दुकानदारों को 50-50 फार्म और जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया कि मतदाताओं का नाम जोड़ने को अब तक कई वार्डों में बीएलओ ने संपर्क भी नहीं किया है। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि यह बात सामने आई है। इस पर एसडीएम ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों के ...