बांका, जुलाई 7 -- चान्दन(बांका)। निज प्रतिनिधि उप विकास आयुक्त ब्रजकिशोर लाल ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में बीएलओ के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीडीसी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का डोर टू डोर सत्यापन कर फार्म बीएलओ एप पर अपलोड करें ताकि समय सीमा के अन्दर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी जा सके। बैठक के उपरांत डीडीसी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनौछी सहित क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों में जाकर वहां कार्यरत बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मौके पर कार्य में लापरवाही पाए जाने पर डीडीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार को निर्देश दिया कि जो बीएलओ कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं,उनके व...