सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लिए जाने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने के आरोप में सोनबरसा से शिक्षक, डुमरा मनरेगा पीओ सहित कई मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय के निर्देशानुसार कारवाई हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी परिहार सह उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी संदीप कुमार द्वारा सोनेलाल पासवान शिक्षक (भाग संख्या 80 प्रखंड सोनबरसा) को कार्य में लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 32 के तहत प्राथमिक दर्ज करने के साथ चयन मुक्त एवं विभागीय कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में शिक्षा वि...