खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया, प्रतिनिधि। बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बिना दस्तावेज के भी गणना फॉर्म (फॉर्म 6) को स्वीकार करने और ऐसे फॉर्म भरने वाले पात्र नागरिकों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने के फैसले पर चुनाव आयोग को जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने रविवार को साधुवाद दिया है। जदयू जिला ध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बयान जारी कर कहा कि इस निर्णय से उन प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण परिवारों को विशेष राहत मिलेगी, जो सीमित संसाधनों के कारण दस्तावेज तुरंत उपलब्ध नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में यह राहत स्वागतयोग्य है, लेकिन सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से प्राप्त कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से गणना फॉर्म ह...