गोपालगंज, जुलाई 6 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में चल रहा मतदता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ, शिक्षकों, अन्य विभागों के कर्मियों के साथ दो हजार से अधिक जीविका कर्मी भी लगे हैं। जीविका कर्मी गांव-गांव जाकर मतदता पुनरीक्षण फार्म को मतदाताओं के बीच वितरण कर रहे हैं। वहीं फार्म को भरने व उसके साथ देने वाले आवश्यक कागजातों के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जीविका के बीपीएम, सीएम, सीसी, एसी के अलावे जीविका दीदियों को लगाया गया है। सभी कर्मी जिले के 230 पंचायतों व ग्राम संगठनों से जुड़े गांवों में मतदता पुनरीक्षण कार्य कर रहे हैं। गांवों में चल रहे कार्यों की मॉनेटरिंग भी की जा रही है। जगह-जगह परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों की टीम मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। वह...