बांका, जुलाई 4 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का गुरुवार को एसडीएम राजकुमार ने स्थल जांच किया। जिसमें पथरा पंचायत और लौढिया खुर्द पंचायत पहुंचकर अधिकारी ने कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का कई अधिकारी व कर्मचारी पालन नहीं कर रहे है।इसके बाद उन्होंने खास तौर पर लौंढिया खुर्द पंचायत के विकास मित्र प्रेम शंकर कुमार पर स्पष्टीकरण पत्र जारी करते हुए तय समय सीमा अंदर जवाब देने को कहा है ।ईधर वीडियो गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया की एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही को लकर विकास मित्र मत्र के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...