बेगुसराय, जुलाई 13 -- गढ़हरा(बरौनी)। मतदाता पुनरीक्षण कार्य बड़े ही जोर-शोर से क्षेत्र में जारी है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को समझाते हुए प्रपत्र प्राप्त कर रहे हैं। रविवार को बरौनी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन अधिकारी हिमांशु शेखर ने पर्यवेक्षण किया। इस दौरान रविवार को भी क्षेत्र में बीएलओ कार्य करते देख गए। उन्होंने बताया कि 100 फ़ीसदी मतदाता सर्वेक्षण का कार्य संपन्न होने के करीब है। मौके पर बीएलओ वेद प्रकाश आर्य, प्रमेंद्र कुमार, तमन्ना परवीन, ममता कुमारी, उषा कुमारी तांती, सुधीर कुमार वर्मा, आशा कुमारी शर्मा आदि थे। इधर, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है। प्रपत्र ऑनलाइन करने की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...