रामपुर, अक्टूबर 2 -- रामपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान का पहला चरण खत्म हो गया है। बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है। सभी आवेदन संबंधित तहसील के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा होंगे। इसके बाद इन्हें आनलाइन फीड किया जाएगा। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि जिले में कितने मतदाता बढ़े और कितने घटे हैं। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत पंचायत की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए यह अभियान 19 अगस्त से 29 सितंबर तक चलाया गया। इसमें बूथ लेवल अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन करने के आवेदन लिए। इसमें बीएलओ मोबाइल एप्लीकेशन से करते हुए सीधे आनलाइन डाटा फीड कर सकते थे। हालांकि आफलाइन आव...