हाजीपुर, जुलाई 19 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। संबंधित कर्मी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहे हैं। विदित हो कि प्रखंड के सभी बीएलओ जिनमें शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका किसान सलाहकार विकास मित्र कृषि समन्वयक पंचायत सचिव अपने अपने मोबाइल से प्रखंड सभागार में बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का आवेदन ऑनलाइन कर रहे है। वे सभी अपने-अपने बूथ लेवल के क्षेत्र में प्रपत्र भरकर प्रखंड कार्यालय सभागार में आकर आवेदन का ऑनलाइन कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि 25 जुलाई तक आवेदन जमा करने के बाद जिन मतदाताओं का नाम छूट गए हैं या बेघर या घर से बाहर है एवं आवेदन नहीं भर सके हैं।उनसे दावा आपत्ति लिया जाएगा एवं उनके समस्या पर विचार कर निर्व...