किशनगंज, जुलाई 10 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन बीडीओ कक्ष में बुधवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह -अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 24 पंचायत के मुखिया के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पंचायत के मुखिया ने भाग लिया एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री पंकज ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के सभी मतदाताओं को जागरुक कर अति शीघ्र गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर संबंधित बीएलओ के माध्यम से जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि है निर्वाचन आयोग के द्वारा बिना किसी दस्तावेज़ के भी प्रपत्र प्रारूप जमा लिया जा रहा है, बाद में दस्तावेज जमा करने का मौका दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 55 कोचाधामन में लगभग 273000 मतदाता हैं,जिसमें से 75000 मतदाताओं का प्रारूप अपलोड...