सहरसा, जुलाई 10 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई मतदाता गहन पूनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन के संयोजक मकसूद आलम खां के नेतृत्व में नवहट्टा बाजार सहित सभी आवागमन को दिन भर बंद करते संविधान विरोधी इस कार्य पर रोक लगाने के लिए नारेबाजी की गई। कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत यादव, राजद अध्यक्ष मो. आलमीन, सीपीआई एमएल अंचल मंत्री शकील अहमद खां, भाकपा अंचल मंत्री रामविलास साह, राजद नेता सुनील कुमार जायसवाल, शंकर यादव, कृष्णा यादव, कांग्रेस नेता अफरोज आलम, तिलकेश्वर भगत, जियाउद्दीन खां, महेंद्र झा, महावीर साह सहित बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...