पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्णिया जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेज़ी से जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है, जिसका लगभग 80 प्रतिशत कार्य अब तक पूरा हो चुका है। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी फर्जी मतदाता सूची में शामिल न हो और कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से मतदाता सूची का प्रारूप तैयार करें। जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस प्रक्रिया में दिन-रात लगे हुए हैं। बीएलओ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है ताकि एक अगस्त 2025 को म...