बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रवीश गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि यह अभियान 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन किया जाएगा। यह दोनों कार्रवाई निर्धारित समय में एक साथ अलग अलग चलेगी। 19 अगस्त से 29 सितम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। नए मतदाताओं के नाम का शामिल करने की तिथि 19 अगस्त से 22 सितम्बर 2025 तक निर्धारित है। 23 सितम्बर 2025 ...